क्रिकेट / शेन वॉर्न टेस्ट करियर के दौरान पहनी टोपी नीलाम करेंगे, प्राप्त राशि जंगलों में लगी आग के प्रभावितों को देंगे

खेल डेस्क. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न पूरे टेस्ट करियर के दौरान पहनी उनकी हरे रंग की बैगी कैप को नीलाम करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि इस नीलामी से प्राप्त राशि को वो ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित हुए लोगों की मदद करेंगे। इस बात की घोषणा उन्होंने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए की। नीलामी शुरू होने के शुरुआती कुछ घंटों में बोली 3 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 1.5 करोड़ रु) को पार कर गई। बोली 12 जनवरी तक लगाई जा सकती है।


वॉर्न ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयावह आग ने हमारा भरोसा डगमगा दिया है। इस विनाशकारी आग का असर इतने लोगों पर हुआ है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती, उसने हम सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इस आग की वजह से कई जिंदगियां चली गईं, घर जलकर खाक हो गए और 50 करोड़ से ज्यादा जानवर भी मारे गए। मुश्किल की इस घड़ी में हर कोई एक-दूसरे के साथ है और हम दैनिक आधार पर पीड़ितों की मदद करने और अपना योगदान देने के तरीके खोज रहे हैं। इसी वजह से मैंने अपनी प्यारी 'बैगी ग्रीन कैप (350)' को नीलाम करने का फैसला किया है, जिसे मैंने अपने पूरे (तब जब मैं अपनी सफेद फ्लॉपी हेट नहीं पहनता था) टेस्ट करियर के दौरान पहनता था।'